रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली है. जी हां, कपल जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं. इसकी जानकारी दोनों ने अपने एक इस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है. इसके साथ उन्होंने बताया कि उनके घर नन्हें मेहमान का आगमन सितम्बर 2024 में होगा, यानी सितंबर 2024 में दीपिका की डिलीवरी होगी. ये खबर सुनकर उनके फैंस फुले नहीं समा रहे हैं. दोनों इस खबर को शेयर करते हुए बहुत खुश दिखें और अब जल्द ही पैरेंट्स बनने का इंतजार कर रहे हैं.
खबर के सामने आने के बाद हर कोई कपल को बधाई दे रहा है. फैंस से लेकर सेलेब्स तक हर कोई दीपिका के पोस्ट कर कमेंट कर उन्हें इस खुशी के लिए बधाई दे रहे हैं. दीपिका के पोस्ट पर कृति ने कमेंट कर लिखा, 'ओएमजी, आप दोनों को बधाई.'
बता दें कि दीपिका की मां बनने की खबर पहले काफी समय से सुर्खियों में थी. हाल ही में बाफ्टा अवॉर्ड्स 2024 में दीपिका के साड़ी लुक में फैंस उनका बेबी बंप दिखने की बात कह रहे थे. तभी से दीपिका की प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा चल रही थी. दीपिका अभी दो महीने के प्रेग्नेंट है और मीडिया में एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी को लेकर आ रही खबर सच थी.
ये भी देखिए: Karan Johar ने Aamir Khan की 'Laapataa Ladies' का किया रिव्यू, बोले- आंसू लाने पर मजबूर कर दिया!