Happy DIwali 2022: दिवाली का त्योहार नाजदीक है ऐसे में सभी काफी एक्साइटेड हैं. कोरोना महामारी के बाद इस साल दिवाली सिर्फ अपने अपने घरों में ही नहीं बल्कि दोस्तों के साथ भी सेलिब्रेट कर सकते हैं. तो बात करते हैं उन सेलेब्स की जो इस साल अपने घरों में दिवाली पार्टी न रखकर दूसरे सेलेब्स के मेहमान बनेंगे.
पार्टी सर्कल के नाम पर जो सबसे ज्यादा फेमस रहें है शाहरुख खान, अनिल कपूर, बच्चन परिवार, एकता कपूर, शिल्पा शेट्टी और करण जौहर. लेकिन इस बार किंग खान, करण जौहर, अमिताभ और अनिल कपूर अपने घर में दिवाली बैश नहीं कर रहें है.
अब फैंस पार्टी न करने का कारण भी जानना चाएंगे तो बता दें, कि करण जौहर के घर में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है. वहीं अनिल अपने नाती वायु की कोविड सुरक्षा के लिए घर में पार्टी नहीं रख रहें है. अब आगे बताते है उन स्टार्स के बारें में जो इस साल अपने घरों में ग्रैंड पार्टी करेंगे.
सबसे पहले बात करते हैं रमेश तौरानी की जिनके घर में सबसे बड़ा दिवाली बैश होगा. उनकी गेस्ट लिस्ट में विक्की-कैटरीना से लेकर सलमान खान और रणबीर कपूर तक, सभी ए-लिस्टर्स गेस्ट में शामिल हैं.
ये भी देखें : Sunny Deol Birthday : डिंपल - सनी देओल ने कर ली थी शादी? क्या है सीक्रेट रिश्ते का सच! | Jharokha 19 Oct
इनके आलावा राज कुंद्रा, शिल्पा शेट्टी और एकता कपूर के अलावा, मनीष मल्होत्रा भी अपने घर में दिवाली पार्टी की सेलिब्रेशन करेंगे. करीना कपूर से लेकर करण जौहर, अर्जुन कपूर से लेकर कृति सेनन तक, सभी के मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में शामिल होने की उम्मीद है.