सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की झोली में एक और प्रतिष्ठित अवॉर्ड आने वाला है. दरअसल, हाल में ही ये घोषणा की गई कि एक्टर को लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. खास बात ये है कि लिस्ट में एआर रहमान और रणदीप हुडा के नाम की घोषणा भी की गई है. ये अवॉर्ड हर उस हस्ती को दी जाती है, जिसका राष्ट्र और समाज लिए अभूतपूर्व योगदान रहा होता है.
बता दें कि इस अवॉर्ड की घोषणा लता मंगेशकर की याद में की गई है. दिग्गज सिंगर का निधन साल 2022 में हो गया था. ये सम्मान उन लोगों के लिए होता है, जिन्होंने समाज पर बड़ा प्रभाव डाला है. ये अवॉर्ड इस साल 24 अप्रैल को दिया जाने वाला है.
इससे पहले, यह अवॉर्ड 2023 में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और लता मंगेशकर की बहन आशा भोसले को दिया गया था. प्रेस रिलीज में ये भी घोषणा की गई कि ए आर रहमान को भारतीय संगीत में उनके अद्भुत काम के लिए मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार मिलेगा. वहीं रणदीप हुडा को सिनेमा में उनके महान योगदान के लिए इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.
33 सालों से मंगेशकर फैमिली, मास्टर दीनानाथ मंगेशकर मेमोरियल संस्थान के माध्यमस से आर्ट, सोसाइटी और अलग-अलग क्षेत्रों में काबिल-ए-तारीफ काम करने वाले लोगों को सम्मानित करती आ रही है.
ये भी देखिए: Akshay Kumar के बाद 'Kannappa' में Kajal Aggarwal ने मारी एंट्री, मल्टीस्टारर फिल्म इस दिन होगी रिलीज