बीते शनिवार शाम आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आयरा खान (Ira Khan) और दामाद नुपुर शिखारे (Nupur Shikhare) की शादी के रिसेप्शन में कई मशहूर हस्तियों ने अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराई.
इस खास मौके पर शाहरुख खान भी अपनी पत्नी और इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान के साथ पहुंचे थें. वहीं स्वरा भास्कर अपने पति संग नजर आई. इस खास रिसेप्शन में पहुंचे वाले मेहमानों में शामिल और भी हस्तियां हैं. जैसे सचिन तेंदुलकर, अली जफर और ऋचा चड्ढा, सायरा बनो, भाग्यश्री और सेलेब्स नजर आए.
बता दें, आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी आयरा खान ने नुपुर शिखारे से पहले रजिस्टर्ड मैरिज की. फिर उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग के बाद यानी 13 जनवरी को कपल का ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन मुंबई में आयोजित किया गया है.
ये भी देखें - Urfi Javed का नया लुक है जरा हटके , बोलीं- मैं अपना प्रोटेक्शन साथ लेकर चलती हूं...