फिलिस्तीन के समर्थन में उतरे बॉलीवुड के ये सितारे, रफह पर इजरायली हमले का किया विरोध

Updated : May 29, 2024 10:22
|
Editorji News Desk

इजरायल ने रफह में हमास के ठिकानों पर रविवार को हवाई हमला किए हैं. इस हमले में कम-से-कम 35 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और कई लोग घायल हो गए हैं, जिसके बाद भारत के बॉलीवुड सितारें फिलिस्तीन के समर्थन में उतर आए हैं. इनमें आलिया भट्ट, करीना कपूर और वरुण धवन शामिल हैं. 

आलिया ने मंगलवार को हमले का विरोध कर लिखा- 'सभी बच्चे प्यार के हकदार हैं. सभी बच्चे सुरक्षा के हकदार हैं. सभी बच्चे शांति के हकदार हैं. सभी बच्चे जीवन के हकदार हैं और सभी माताएं अपने बच्चों को ये चीजें देने में सक्षम होने की हकदार हैं.' इसमें उन्होंने #AllEyesOnRafah भी लिखा. 

वहीं करीना कपूर खान ने भी मंगलवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर यूनिसेफ के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल की एक पोस्ट को फिर से शेयर किया, जिसमें कार्यकारी निदेशक कैथरीन रसेल ने राफा में बच्चों और परिवारों की हत्या की निंदा की है. इसे शेयर कर करीना ने भी फिलिस्तीन पर इजरायली हमले का विरोध किया है. 

वहीं एक्टर वरुण धवन ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर इजरायल के ताजा हमले के विरोध में सोशल मीडिया पर चल रही 'ऑल आईज ऑन राफा' तस्वीर शेयर की. इनके अलावा त्रिपती डिमरी, फातिमा सना शेख, सामंथा प्रभु, दीया मिर्जा और स्वरा भास्कर जैसे एक्टर्स ने भी राफा पर इजरायली हमले का विरोध किया है.

आपको बता दें कि रात भर और मंगलवार को दक्षिणी गाजा शहर रफह के बाहर इजरायली गोलाबारी और हवाई हमलों में कम से कम 37 लोग मारे गए, जिनमें से अधिकांश टेंट में शरण लिए हुए थे. वहीं, इजरायली सेना ने कहा कि उसकी वायु सेना ने रफह में हमास के एक ठिकाने पर हमला किया और यह हमला सटीक गोला-बारूद और सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर किया गया था. वहीं, गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजरायली हमलों में अब तक लगभग 36,000 फिलिस्तीनी मारे गए हैं.

इससे पहले संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष अदालत के जजों ने शुक्रवार को इजरायल को दक्षिणी गाजा शहर रफा  पर अपने सैन्य हमले को रोकने का आदेश दिया था. क्षिण अफ्रीका ने जंग रोकने के लिए इजरायल के खिलाफ इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ)में याचिका दायर की थी. ICJ ने शुक्रवार (24 मई) को इजरायल को आदेश दिया कि वह राफा में हमले को तुंरत रोके. इजरायल ने आरोपों को खारिज करते हुए कोर्ट का ऑर्डर न मानने की बात कही है. इजराइली वॉर कैबिनेट के मंत्री बेनी गैंट्ज ने कहा कि वे राफा में जंग जारी रहेगा.

ये भी देखिए: 'Dangal' फेम Zaira Wasim के पिता का हुआ निधन, एक्ट्रेस ने फैंस से की ये इमोशनल अपील

Palestine

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब