बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आज अपना 80वां जन्मदिन मन रहें है. जहां उनके फैंस उनके इस ख़ास दिन का जश्न मना रहें है. वहीं प्रधानमंत्री मोदी जी ने भी उन्हें बधाई दी. अपने ट्विटर अकाउंट से पीएम ने लिखा, 'अमिताभ बच्चन जी को 80वें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
वह भारत की सबसे उल्लेखनीय फिल्म हस्तियों में से एक हैं, जिन्होंने पीढ़ी दर पीढ़ी दर्शकों को मंत्रमुग्ध और मनोरंजन किया है. वह एक लंबा और स्वस्थ जीवन जिएं'. बता दें कि सिर्फ पीएम मोदी ही नहीं बल्कि बॉलीवुड से भी कई सितारों ने जन्मदिन की बधाई दी है.
अभिषेक बच्चन
बिग बी के बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने अपने इंस्टा अकाउंट से 'केबीसी' (KBC) के शो का एक वीडियो शेयर करते हुए जन्मदिन की बधाई दी. वीडियो में देखा जा सकता है अभिषेक मां जया के साथ शो में बिग बी को सरप्राइज देने पहुंचेगे. इस सरप्राइज से बच्चन जी भावुक हो जाते हैं. वहीं अभिषेक ने पोस्ट के कैप्शन में सोनी टीवी को धन्यवाद कहा और फैंस से इस एपिसोड को देखने की अपील की है.
राजकुमार राव
राजकुमार ने 'केबीसी' का एक इमोशनल वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'सबसे बड़े और महान एक्टर आप हर कलाकार के लिए एक प्रेरणा रहे हैं और आपकी कला के लिए आपका प्यार अभूतपूर्व और मंत्रमुग्ध कर देने वाला है. हैप्पी बर्थडे सर, हम सब आपसे प्यार करते हैं!'.
सोहा अली खान
सोहा अली खान ने भी अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की बधाई दी और लिखा, "जन्मदिन मुबारक अमित अंकल और हमारे जीवन में इतनी रोशनी लाने के लिए धन्यवाद. सोहा की पोस्ट की गई तस्वीर में सोहा और कुणाल खेमू बिग बी के साथ नजर आ रहें है.
श्वेता बच्चन
श्वेता बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पिता अमिताभ बच्चन के साथ अनदेखी पारिवारिक तस्वीरें शेयर कर जन्मदिन की बधाई दी. श्वेता ने कैप्शन में आबिदा परवीन और नसीबो लाल के 'तू झूम-झूम' गाने के बोल शेयर किए और आगे लिखा, 'मेरे ग्रैंड ओल्ड मैन को 80वां जन्मदिन मुबारक हो'.
ये भी देखें : Amitabh Bachchan ने जलसा के बाहर उनका जन्मदिन मना रहे फैंस को दिया तोहफा, लोगों से हुए रूबरू
सारा अली खान
एक्ट्रेस सारा अली खान ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें उनके भाई इब्राहिम और मां अमृता सिंह, अमिताभ बच्चन के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं. सारा ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'भारतीय सिनेमा के एक लेजेंड, एक एक्टर के रूप में आप सभी के लिए एक प्रेरणा हैं. सबसे विनम्र व्यक्ति को जन्मदिन की शुभकामनाएं '.