हर तरफ दुर्गा पूजा की धूम है, वहीं मुंबई की सर्बोजनिन दुर्गा पूजा खूब लाइमलाइट में बनी हुई है. यहां बॉलीवुड के नामी सितारों समेत कई टीवी सेलेब्स दुर्गा मां के दर्शन करने पहुंचे.
वहीं एक्ट्रेस काजोल को लगातार दुर्गा पंडाल में स्पॉट किया जा रहा है. अब पंडाल में मां दुर्गा के दर्शन करने जया बच्चन, तनुजा, तनिषा मुखर्जी और सुमोना चक्रवर्ती को देखा गया. वहीं पंडाल से भी कई वीडियो सामने आए है.
जिसमें काजोल जया से बात करती नजर आ रही हैं. इसके बाद जया,शरबनी मुखर्जी, तनुजा,तनिषा और काजोल एक फ्रेम में नजर आए. वहां मौजूद सेलेब्स ने पैपराजी को पोज़ दिया.
ये भी देखें : Salman Khan के बॉडीगार्ड Shera ने दर्ज कराई शिकायत, मां से जुड़ा है विवाद