द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने 25 जून यानी मंगलवार को घोषणा की है कि उन्होंने 487 नए सदस्यों को आमंत्रित किया है. इस लिस्ट में फिल्ममेकर एसएस राजामौली, एक्ट्रेस शबाना आज़मी, कॉस्ट्यूम डिजाइनर रामा राजामौली, प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी, सिनेमैटोग्राफर रवि वर्मन, फिल्म निर्माता रीमा दास और 'नाटू नाटू' कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित का नाम भारत से शामिल किया गया है. लिस्ट में 19 विजेताओं सहित 71 ऑस्कर नामांकित सेलेब्स शामिल हैं.
बता दें कि यदि सभी आमंत्रण स्वीकार कर लिए जाते हैं, तो कुल सदस्यता 10,910 हो जाएगी, जिसमें 9,000 से अधिक लोग मतदान करने के पात्र होंगे. अकादमी की प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, 2024 की कक्षा में 44 प्रतिशत महिलाएं हैं, 41 प्रतिशत कम प्रतिनिधित्व वाले जातीय/नस्लीय समुदायों से हैं और 56 प्रतिशत अमेरिका के बाहर 56 देशों और क्षेत्रों से हैं.
अकादमी के सीईओ बिल क्रेमर और अकादमी की अध्यक्ष जेनेट यांग ने कहा, 'हम अकादमी में इस वर्ष के नए सदस्यों का स्वागत करते हुए रोमांचित हैं. दुनिया भर के इन उल्लेखनीय प्रतिभाशाली कलाकारों और पेशेवरों ने हमारे फिल्म निर्माण समुदाय पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है.' अकादमी द्वारा कई शाखाओं में आमंत्रित किए जाने वालों को सदस्यता स्वीकार करने पर एक शाखा चुननी होगी.
बता दें कि सत्यजीत रे और मीरा नायर से लेकर करण जौहर, गुनीत मोंगा और जोया अख्तर जैसे फिल्म निर्माताओं को पहले भी अकादमी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जा चुका है. आरआरआर की रिलीज के बाद, राम चरण, जूनियर एनटीआर, एमएम कीरवानी और चंद्रबोस को भी आमंत्रित किया गया है.
ये भी देखिए: Arjun Kapoor की बर्थडे पार्टी में सितारों से सजी शाम, ब्रेकअप की अफवाहों के बीच नहीं दिखी मलाइका अरोड़ा