फिल्म प्रेमियों के लिए 2023 बेहतरीन माना जा रहा है. दरअसल, साल 2023 में बड़े पर्दे पर नई जोड़ियां नजर आने वाली हैं. आईए, हम आपको उन ऑन-स्क्रीन बॉलीवुड जोड़ियों से मिलाते हैं, जिनकी केमिस्ट्री आने वाले समय में ऑन-स्क्रीन धमाल मचा सकती है.
कृति सेनन और प्रभास (Kriti Sanon and Prabhas)
ओम राउत के निर्देशन में बन रही पौराणिक ड्रामा फिल्म 'आदिपुरुष' में कृति सेनन प्रभास के साथ नजर आएंगी. फिल्म में सैफ अली खान भी हैं. 'आदिपुरुष' 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
सारा अली खान-विक्की कौशल (Sara Ali Khan-Vicky Kaushal)
दर्शक सारा अली खान और विकी कौशल को ऑन-स्क्रीन देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सारा और विक्की ने जनवरी 2022 में लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बन रही फिल्म की शूटिंग पूरी की है. फिल्म दिनेश विजान के प्रोडक्शन बैनर तले बनाई गई है. फिलहाल, फिल्म के नाम का अनाउंसमेंट नहीं हुआ है.
प्रभास-श्रुति हासन (Prabhas-Shruti Haasan)
प्रभास और श्रुति हासन जल्द ही प्रशांत नील के निर्देशन में बन रही मच अवेटेड गैंगस्टर ड्रामा फिल्म 'सालार' में नजर आएंगे. यह फिल्म कई भाषाओं में सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
Aryan Khan ने पहली बार बिजनेस में कदम रखने की घोषणा की, पोस्ट के जरिए दी जानकारी
जैकलीन फर्नांडीज-विद्युत जामवाल (Jacqueline Fernandez-Vidyut Jammwal)
आदित्य दत्त के निर्देशन बन रही फिल्म 'क्रैक' में जैकलीन फर्नांडीज-विद्युत जामवाल स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. दर्शकों को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म में अर्जुन रामपाल भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.
आयुष्मान खुराना-अनन्या पांडे (Ayushmann Khurrana-Ananya Panday)
आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे 'ड्रीम गर्ल' के सीक्वल में जल्द ही साथ नजर आएंगे. राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित यह कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 29 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
यामी गौतम-सनी कौशल (Yami Gautam-Sunny Kaushal)
यामी गौतम और सनी कौशल 'चोर निकल के भागा' में साथ नजर वाले हैं. फिल्म में यामी एक एयर होस्टेस का रोल निभाएंगी जो अपने बिजनेस बॉय सनी कौशल के साथ रॉबरी की योजना बना रही है. हालांकि उनका यह प्लान फेल हो जाती हैं जब उनका विमान हाईजैक हो जाता है.
ये भी देखिए: Shah Rukh Khan की मां वैष्णो देवी के दरबार वाली एक फोटो हुई वायरल, माथे पर टीका लगाए आए नजर