एक्सेल एंटरटेनमेंट के प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी की मां का 17 मई की रात निधन हो गया है. इस दुखद की घड़ी में 18 मई पूरी अख्तर फैमिली के अलावा अभिषेक बच्चन , करीना कपूर और नेहा धूपिया के अलावा कई बॉलीवुड स्टार्स रितेश सिधवानी की मां को श्रद्धांजलि देने पहुंचे.
राकेश ओमप्रकाश मेहरा, चंकी पांडे, मलाइका अरोड़ा से लेकर अमृता अरोड़ा समेत भी कई सितारे प्रोड्यूसर की मां को श्रद्धांजलि देने पहुंचें. अस्पताल के बाहर कई सितारों की गाड़ियों को स्पॉट किया गया.
रितेश सिधवानी की मां लीलू के शव का 18 मई 2024 शनिवार को करीब 4.30 बजे सांताक्रूज हिंदू शमशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया.
रितेश सिधवानी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह सिंधी फैमिली से आते हैं. जो मुंबई के ही रहने वाले बताए जाते हैं. प्रोड्यसूर की पत्नी का नाम डॉली सिधवानी हैं और दोनों के दो बेटे हैं.
बता दें कि फरहान अख्तर और रितेश ने मिलकर ही एक्सेल एंटरटेनमेंट को बनाया था और इसके तहत दिल चाहता है, लक्ष्य, डॉन, रॉक ऑन, मिर्जापुर से लेकर मडगांव एक्सप्रेस जैसी फिल्मों के लिए प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के तौर पर कई सुपरिहट फिल्मों पर काम कर चुके हैं.
फरहान अख्तर और रितेश की जोड़ी ने पहली फिल्म साथ में प्रोड्यूस की थी दिल चाहता है. पहली ही फिल्म ने साल 2001 में नेशनल अवॉर्ड जीता था. इसके बाद से आजतक ये जोड़ी साथ में काम कर रही है.
प्रोड्यूसर के अलावा वह क्रिएटिव डायरेक्टर के तौर पर भी काम करते रहे हैं. दिल चाहता है, लक्ष्य, डॉन, रॉक ऑन, लक बाय चांस, कार्तिक कॉलिंग कार्तिक, गेम, जिंदगी न मिलेगी दोबारा, फुकरे, गोल्ड, मिर्जापुर से लेकर मडगांव एक्सप्रेस जैसी फिल्मों के लिए काम कर चुके हैं.
ये भी देखें: आखिर क्यों Sanjay Leela Bhansali को फैसिनेट करती हैं तवायफ और वैश्याएं, निर्देशक ने की खुलकर बात