Kanika Dhillon House Party: 'ओम शांति ओम', 'केदारनाथ' जैसी फिल्मों में जान डालने वाली फेमस राइटर कनिका ढिल्लों (Kanika Dhillon) और हिमांशू शर्मा (Himanshu Sharma) ने हाल ही में नए घर में एक हाउस वार्मिंग पार्टी का आयोजन किया जिसमें कई सितारें पार्टी में लोगों का ध्यान खींचते नजर आए.
कनिका पार्टी में व्हाइट ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही थीं. वहीं उनकी पार्टी में इटेलियन सिल्क साड़ी पहनकर पहुंची तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) चार चांद लगा रही थीं. एक्टर सनी कौशल (Sunny Kaushal) भी इस पार्टी का हिस्सा बनें, जो काफी हैंडसम लग रहे थे. वहीं हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) व्हाइट और ब्लैक प्रिंटेड ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही थीं. तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) पार्टी में अलग ही मुस्कुराहट में दिखाई दी, कृति सेनन(Kriti Sanon) भी काफी बिंदास लुक में दिखीं. वहीं रवीना (Raveena Tondon) अपनी प्यारी-सी बेटी राशा (Rasha) के साथ पोज देती नजर आई.
जाने माने एक्टर जिमी शेरगिल (Jimmy Shergill) अपनी पत्नी के साथ कनिका हिमांशु के गृह प्रवेश पार्टी में शामिल हुए. इस मौके पर कपल ब्लैक आउटफिट में दिखाई दिए. इस दौरान कनिका ने पैपराजी को मिठाई भी खिलाई.
ये भी देखें: Alia Bhatt ने कहा जिम्मेदारियों के चलते नहीं निकल पा रही हैं खुद के लिए समय