हर व्यक्ति के जीवन में सफलता बहुत मायने रखती है. हाल ही में फिल्म निर्माता और प्रोड्यूसर बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने न्यू इंडिया के साथ अपने उन पलों को शेयर किया जब उन्होंने 3 फिंल्मों की सफलता के बाद अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियां पूरी की थी.
उन्होंने कहा, 'मैंने हम पांच' 11 लाख रुपये में बनाई थी और 'वो सात दिन' मैंने 21 लाख रुपये में बनाई. इन फिल्मों के निवेश ने मुझे अच्छा रिटर्न दिया.' बोनी ने आगे बताया, 'इन फिल्मों ने मुझे इतना प्रॉफिट दिया कि मैंने 'हम पांच' के बाद अपना पहला घर खरीदा क्योंकि उससे पहले मैं किराए पर रहता था. 'वो सात दिन के बाद' मैंने अपनी बहन की शादी की और अन्य जिम्मेदारियां पूरी की. इसके बाद 'मिस्टर इंडिया' की सफलता के बाद मैंने अपना पहला बंगला खरीदा. हर फिल्म के साथ कुछ विकास हुआ और अब मैं यहां हूं.'
हालांकि ईटाइम्स के साथ एक पुराने इंटरव्यू में, बोनी ने खुलासा किया था कि 'हम पांच' की सफलता ने न केवल उनकी आर्थिक हालात को सुधारा था.बल्कि उन्होंने अपने पिता के कर्ज को भी चुकाया था.
ये भी देखें : Urfi Javed सगाई के बाद नए आउटफिट में आईं नजर, सगाई के बारें में सुनते ही ब्लश करने लगी उर्फी