Palm Springs International Film Festival: हिन्दी फिल्म जगत से एक खुशखबरी सामने आ रही है. दरअसल, अमेरिका के कैलिफोर्निया में 35वें पाम स्प्रिंग्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें जियो स्टूडियोज की दो फिल्मों 'मिसेज' और 'सुमो दीदी' का प्रीमियर होने वाला है. ये फिल्म फेस्टिवल 4 जनवरी से 15 जनवरी तक होने वाला है.
फिल्म फेस्टिवल में भारत की पहली सूमो पहलवान हेतल दवे की कहानी से प्रेरित फिल्म 'सुमो दीदी' की स्क्रीनिंग 7 जनवरी को होगी. फिल्म का निर्देशन नवोदित जयंत रोहतगी ने किया है और इसमें चैतन्य शर्मा भी हैं. रोहतगी ने कहा कि वह अक्टूबर में टोक्यो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में इसके विश्व प्रीमियर के बाद उत्तर अमेरिकी दर्शकों के सामने साहस की इस कहानी को पेश करके खुश हैं.
वहीं सान्या मल्होत्रा स्टारर फिल्म 'मिसेज' की स्क्रीनिंग 10 जनवरी को होगी. फिल्म को आरती कदव ने निर्देशित किया है. यह फिल्म एक महिला की ताकत और लचीलेपन का एक मनोरम वर्णन है. सान्या ने कहा कि वह इस बात से रोमांचित हैं कि उनकी फिल्म 'मिसेज' का प्रीमियर पाम स्प्रिंग्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 में होगा. नवंबर में तेलिन ब्लैक नाइट्स फिल्म फेस्टिवल में फिल्म का इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर हुआ था.
ये भी देखिए: Ira Khan से शादी करने के लिए Nupur Shikhare ने क्यों पहना शॉट्स और बनियान?, पति को चिढ़ाती दिखीं आयरा