टीवी से लेकर वेब सीरीज और बॉलीवुड में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस सुनीता राजवर ने हाल ही में अपने संघर्ष के दिनों की दास्तां बयां की है. सुनीता को फेम टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से मिली थी.
हालांकि इसके बाद उनके एक्टिंग करियर को ऊंचाई प्रदान करने का काम किया मशहूर वेब सीरीज 'पंचायत' और 'गुल्लक' ने.
उत्तराखंड के हल्द्वानी के छोटे से कस्बे की रहने वाली सुनीता ने जोश टॉक से बात करते हुए कई पहलुओं पर बात की है.
हाल ही में कांस में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस सुनीता ने बताया कि कई नौकरानी के रोल मिले और भी कई छोटे-मोटे रोल मिले लेकिन गुल्लक वेब सीरीज में बिट्टू की मम्मी इन शब्दों ने मेरी जिंदगी बदल दी थी मेरी आधी उम्र गुजरने के बाद.
Josh Talk में भावुक होते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि लोग ऐसा कहते है कि 'ओह ये तो सीरियल वाले हैं' लेकिन मैं आज जो कुछ भी हूं उस सीरियल की वजह से हूं. उन्होंने कहा कि मुझे नौकरानी के रोल भी खूब मिले. मैं नौकरानी के रोल करके थक भी गई थीं लेकिन इतना सब कुछ करने के बाद मुझे 'गुल्लक' मिला था.
बता दें कि 'गुल्लक' एक वेब सीरीज है जिसका पहला सीजन साल 2019 में आया था. जब सुनीता ने बिट्टू की मम्मी का रोल किया था.
सुनीता ने गुल्लक के बाद 'पंचायत' में काम किया था. एक्ट्रेस ने इस दौरान यह भी बताया था कि उन्हें 'पंचायत' और 'गुल्लक' में काम कैसे मिला था. सुनीता ने 'जोश टॉक' के मंच पर अपने बॉलीवुड करियर पर भी बात की. एक्ट्रेस बाला, शुभ मंगल ज्यादा सावधान, स्त्री और केदारनाथ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी है. उन्हें अब भी बॉलीवुड से फिल्में ऑफर हो रही हैं.
ये भी देखें: Prabhas की कल्कि 2898 AD की एनिमेटेड सीरीज का आया ट्रेलर, जानिए रिलीज डेट