टीवी सीरियल बालिका वधू से फेम पाने वाली बॉलावुड एक्ट्रेस अविका गौर इन दिनों अपनी फिल्म ब्लडी इश्क के प्रमोशन में बिजी है.
अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने साथत बचपन में हुए एक हादसे के बारे में बात की. अविका ने हॉटरफ्लाई को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि जब वह छोटी थी कजाकिस्तान में थी तो उनके उनके ही बॉडीगॉर्ड ने गलत करीके से छुआ था. तब टोक नहीं पाई इसका पछतावा है.
अविका ने आगे कहा, 'मैं एक मंच पर शो के लिए जा रही थी तब मुझे लगा कि फिर से मुझे कोई छूने की कोशिश कर रहा है. मैंने मुड़कर गुस्से से उनकी तरफ देखा तो वे सकपका गए और उन्होंने मुझसे माफी मांग लिया. मैंने उस बात को जाने दिया, लेकिन मुझे लगता है कि मुझे उन्हें ऐसे ही नहीं जाने देना चाहिए था. मैं शायद थोड़ा और हिम्मत दिखा सकती थी'.
अविका ने कहा, 'अभी तो मैं मेरी बात कर रही हूं. सोचिए मेरे पास बॉडीगार्ड्स के होने के बावजूद मेरे साथ यह हादसा हो सकता है तो बाहर बहुत सारी लड़कियां होती हैं जिनके पास तो बॉडीगार्ड्स भी नहीं होते हैं उनके साथ क्या होता होगा. खैर, उस हादसे के बाद मैं अब काफी बदल गई हूं और अगर कोई गलती से भी उसे दोहराने की कोशिश करेगा तो मैं उसे यूं ही जाने नहीं दूंगी'.
ये भी देखिए: Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की फिल्म की बदली रिलीज डेट, एक्टर ने पोस्टर शेयर कर बताई नई तारीख