डायरेक्टर शूजीत सरकार इंडस्ट्री के सबसे सफल डायरेक्टर्स में से एक हैं. 'सरदार उधम' बाद डायरेक्टर अपनी दूसरी फिल्म पर काम करने में लग गए हैं, जिसके लिए उन्होंने एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को लीड एक्टर के तौर पर साइन किया है.
ये फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अभिषेक के लिए ये प्रोजेक्ट काफी दिलचस्प और चैलेंजिंग होने वाला है, क्योंकि शूजीत सरकार ने उनके पिता अमिताभ बच्चन के कई फिल्मों को भी डायरेक्ट किया है.
शूजीत के निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'शूबाइट' में अमिताभ लीड रोल में थे, लेकिन स्टूडियो के साथ विवाद के कारण यह फिल्म अभी तक रिलीज नहीं हो पाई है. इसके बाद अमिताभ ने शूजीत की 2015 की कॉमेडी फिल्म 'पीकू' में काम किया था, जिसमें दीपिका पादुकोण और इरफान खान भी थे.
शूजीत ने अमिताभ और आयुष्मान खुराना स्टारर 2020 की कॉमेडी फिल्म 'गुलाबो सिताबो' का भी निर्देशन किया, जो प्राइम वीडियो इंडिया पर रिलीज़ हुई.
बात अभिषेक बच्चन के वर्क फ्रंट की करें तो उन्हें आखिरी बार पिछले साल आर बाल्की की फिल्म 'घूमर' में एक शराबी क्रिकेट कोच के रूप में देखा गया था. उन्होंने सैयामी खेर, अंगद बेदी और शबाना आज़मी सहित अन्य लोगों के साथ काम किया.
उनकी अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वह अगली बार रेमो डिसूजा की निर्देशित एक अनटाइटल्ड डांस ड्रामा फिल्म में दिखाई देंगे, जिसमें उनके को-स्टार इनायत वर्मा होंगे. शूजीत पहले ही अपने दिग्गज पिता के साथ काम कर चुके हैं, इसलिए उनके साथ काम करना अभिषेक के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होगा.
ये भी देखिए: Fateh Poster Out: 'फतेह' से Sonu Sood की हो रही है वापसी, पोस्टर के साथ टीजर रिलीज डेट भी आया सामने