'Ramayana': 'रामायण' पर आधारित फिल्मों को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेट और उम्मीद होती है. नितेश तिवारी भी अपनी अपकमिंग फिल्म 'रामायण' को लेकर खूब मेहनत कर रहे हैं, ताकि वो अपने फैंस को खुश कर सकें. खबर आ रही है कि फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम जोरों शोरो से चल रहा है. वहीं इसके लिए फिल्म में राम का रोल करने वाले एक्टर रणबीर कपूर अपनी आवाज पर खुब काम कर रहे हैं.
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर को फिल्म में भगवान राम की भूमिका निभाने के लिए एक खास वोकल ट्रेनिंग दी जा रही है, क्योंकि फिल्म के डायरेक्टर नितेश चाहते हैं कि रणबीर का साउंड अलग हो. फिल्म में साई पल्लवी, सीता और रावण की भूमिका में यश हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, निर्देशक कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और इस पर होमवर्क भी कर रहे हैं. रिपोर्ट में आगे कहा गया कि डिक्शन और डायलॉग के लिए एक अलग टीम बनाई है, जो एक्टर के साथ मिलकर काम करेगी. वहीं रणबीर को पहले से ही एक डिक्शन एक्सपर्ट के पास रखा गया है जो यह कन्फर्म करेगा कि उनकी डायलॉग डिलीवरी निर्देशक के मुताबिक परफेक्ट हो. उनका दावा है कि वेशभूषा पर भी विशेष जोर दिया गया है. एक रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि 'रामायण' में नितेश चाहते हैं कि रणबीर की पूरानी आवाज और डायलॉग डिलीवरी बिल्कुल भी रिपीट ना हो.
नितेश तिवारी की रामायण को लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं. दर्शकों को फिल्म से काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि हाल में ही रिलीज हुई ओम राउत की प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान-स्टारर 'आदिपुरुष', जो रामायण पर आधारित है, दर्शकों को संतुष्ट नहीं कर पाई थी. यही नहीं फिल्म को लेकर काफी विरोध देखने को मिला था. हालांकि डायरेक्टर अपनी फिल्म को लेकर खुब मेहनत कर रहे हैं.
उम्मीद है कि रणबीर जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरु करेंगे. अफवाहों की मानें तो निर्माताओं ने 'हनुमान' का किरदार निभाने के लिए सनी देओल और कुंभकरण का किरदार निभाने के लिए बॉबी देओल से भी संपर्क किया गया है. निर्माताओं का लक्ष्य फिल्म को 2025 में रिलीज करने का है. हालांकि फिल्म की टीम ने अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन पिछले कुछ समय से फिल्म को लेकर चर्चा तेज है.
ये भी देखिए: बॉलीवुड के इस एक्टर ने उतारी Virat Kohli की नकल, फैंस बोले- इन वीडियो के लिए ही जी रहा हूं