Mrunal Thakur: बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में नाम कमा रहीं एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर को कौन नहीं जानता. आज अपनी एक्टिंग से लाखों दिलों पर राज करने वालीं मृणाल को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. एबीपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि एक वक्त ऐसा आया था जब वो ट्रेन से कूद कर जान देने के बारे में सोचा करती थीं.
एक्ट्रेस ने बताया था कि, जब वो मुंबई करियर बनाने के लिए आई थी. तो उन्होंने बहुत स्ट्रगल का सामना किया. एक वक्त तो उनकी जिंदगी में ऐसा भी आया गया था, जब वो काम ना मिलने की वजह से बुरी तरह टूट गई थीं.उस दौरान एक्ट्रेस को जान देने के ख्याल तक आने लगे थे. क्योंकि वो घर वापस फेल होकर नहीं जाना चाहती थी.
उन्होंने ये भी कहा कि, 'स्ट्रगल के दौरान मैं लोकल ट्रेन से सफर करती थी. तब मैं कई बार मैं ये सोचती थी कि ट्रेन से कूद जाऊंगी.' हालांकि फिर एक्ट्रेस ने खुद को संभाल और हिम्मत नहीं हारी.
टीवी सीरियल 'कुमकुम भाग्य' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली मृणाल ने बड़े पर्दे पर फिल्म 'लव सोनिया' शुरुआत की थी. इसके बाद एक्ट्रेस ने पीछे मुड कर नहीं देखा. हालही में एक्ट्रेस को फिल्म 'हाय नन्ना' में देखा गया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन किया.
ये भी देखें : Akshay Kumar और टाइगर की मूवी 'बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग हुई पूरी, एक्टर्स ने की रैप-अप पार्टी