Rajesh Khanna के आखिरी वक्त में पत्नी Dimple या बच्चे नहीं ये एक्ट्रेस थीं साथ, वो काका का पहला प्यार थीं

Updated : Jul 22, 2023 19:00
|
Editorji News Desk

Rajesh Khanna Was With Anju Mahendru: बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले एक्टर राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) का स्टारडम कितना था ये तो सब ही जानते हैं. जहां लड़कियां कभी उनको खून से चिट्ठियां लिखती थीं तो कई ने उनकी फोटो से ही शादी कर ली थी. ये तो रही एक स्टार के तौर पर उनकी फैंस की दीवानगी लेकिन रियल लाइफ में काका की लव स्टोरी और शादी ने सबको हैरान कर दिया था. क्या आप जानते हैं कि काका का पहला प्यार डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) नहीं बल्कि कोई और एक्ट्रेस थीं. और उन्हीं के साथ काका ने अपनी जिंदगी की आखिरी सांस ली. 

वो एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि अंजू महिंद्रू थी. अंजू ने फिल्मों के साथ-साथ टेलीविजन में भी खूब काम किया है. लेकिन अंजू बॉलीवुड में राजेश खन्ना के साथ अफेयर की वजह से ज्यादा चर्चा में रही थीं. राजेश खन्ना और अंजू महेंद्रू का रिश्ता बहुत गहरा था. दोनों लगभग 7 साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहे थे. लेकिन दोनों का ब्रेकअप हो गया. कहा तो ये भी जाता है कि अंजू को जलाने के लिए ही राजेश खन्ना ने डिंपल से शादी की थी. 

यासिर उस्मान ने राजेश खन्ना पर लिखी अपनी किताब 'द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ इंडियाज फर्स्ट सुपरस्टार' में बताया कि, 'जब राजेश खन्ना की बारात बांद्रा से जुहू जा रही थी तो उन्होंने उसका रास्ता बदला और वो उसे अंजू महेंद्रू के घर के सामने से लेकर गए. 

राजेश खन्ना अंजू के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर सीरियस थे. काफी साल लिव इन में रहने के बाद 1971 में काका ने अंजू को शादी के लिए प्रपोज किया. लेकिन अंजू ने मना कर दिया था. अंजू के बार-बार इनकार करने से राजेश खन्ना को गुस्सा आ गया. 

इसके बाद 32 साल के राजेश खन्ना ने 17 साल की डिंपल कपाड़िया से शादी कर ली थी. काका की शादी ने इंडस्ट्री के सभी लोगों को हैरान कर दिया.  हालांकि फिल्म 'बॉबी' के बाद बच्चों की परवरिश के लिए डिंपल ने फिल्मों से 12 साल का ब्रेक लिया था. कहा जाता है कि टीना मुनीम संग राजेश की नजदीकियों के चलते 1982 में राजेश और डिंपल अलग हो गए. दोनों ने कभी तलाक नहीं लिया. लेकिन अपनी जिंदगी के आखिरी सालों में राजेश फिर से अंजू के पास चले गए थे. 

2012 में टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए महेश भट्ट ने कहा था कि 'जब मुझे मीडिया के जरिए राजेश खन्ना की मौत के बारे में पता चला, तो मैंने अंजू के बारे में सोचा क्योंकि मैं जानता था कि वह उनकी मौत से काफी प्रभावित होगी. मैं देर रात उनके पास पहुंचा और मुझे पता चला कि खन्ना और अंजू उनके जीवन के आखिरी सालों में एक साथ हो गए थे. वह उनकी दवाइयों का ख्याल रखती थीं और यहां तक कि उनके साथ अस्पताल भी जाती थीं. अपने आंसुओं को रोकते हुए,अंजू ने मुझसे कहा, 'मेरे दिल को एक तसल्ली यह है कि जब उसने अपनी आखिरी सांस ली तो मैंने उसका हाथ पकड़ रखा था.'

ये भी देखें : Sara Ali Khan ने किए अमरनाथ यात्रा में बाबा बर्फानी के दर्शन, वीडियो शेयर कर दिखाए खूबसूरत नजारे 

Dimple Kapadia

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब