बॉलीवुड का एक ऐसा एक्टर जिन्होंने अपने दमदार एक्टिंग से इंडस्ट्री में खुद का नाम बनाया है. वो अक्सर कुछ ऐसा कर जीते है, जो दर्शकों का दिल लुट लेता है. अपने अंदाज से वे अपने फैंस को दीवाना बना देते हैं. फिलहाल उनकी फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' शुक्रवार यानी 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. जी हां, आपने बिल्कुल ठीक समझा, हम बात कर रहे हैं वर्सटाइल एक्टर शाहिद कपूर की.
'प्रमोशन खत्म होने के बाद वाली फीलिंग'
शाहिद इन दिनों अपनी फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के प्रमोशन में काफी बिजी हैं. इस बीच एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया कि प्रमोशन खत्म होने के बाद एक्टर क्या करने वाले हैं. रील में बैट पकड़े शाहिद के बोलने और चलने का स्टाइल एकदम क्रिकेटर विराट कोहली से मैच कर रहा था, जिसे लेकर फैंस काफी खुश नजर आएं. एक्टर ने रीस शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'प्रमोशन खत्म होने के बाद वाली फीलिंग.'
रील के सामने आने के बाद फैंस भी अपने चहेते एक्टर को देख काफी खुश नजर आएं. उन्होंने शाहिद के इस स्टाइल को तुरंत ही विराट से कनेक्ट किया. एक फैन ने लिखा- 'कौन जानता है कि ये विराट पाजी की तरह है.' वहीं एक दूसरे फैन ने लिखा- 'मैं इन वीडियो के लिए जी रहा हूं.''
रील बनाकर खुद ट्रेंड में आते हैं शाहिद
शाहिद अक्सर दिलचस्प रील अपलोड करते हैं, जहां वह ट्रेंड को फिर से बनाते हैं और उनमें अपना स्टार टच जोड़ते हैं. कभी-कभी उनके भाई ईशान खट्टर और पत्नी मीरा भी इन मनोरंजक वीडियो बनाने में उनके साथ शामिल होते हैं.
9 फरवरी को रिलीज होगी 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया'
बता दें कि 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में शाहिद के अलावा कृति सेनन भी लीड रोल में हैं. इस फिल्म के डायरेक्टर अमित जोशी और आराधना साह ने लिखा और निर्देशित किया है. दिनेश विजन, ज्योति देशपांडे और लक्ष्मण उतेकर ने इसे प्रोड्यूस किया है.
ये भी देखिए: Aamir khan की वो को-एक्ट्रेस जिसकी महज 2 फिल्मों ने की 3000 करोड़ की कमाई, अचानक बॉलीवुड को कहा अलविदा