आज देशभर में भारतीय विवाहित महिलाएं करवा चौथ मना रही हैं. इसी खास मौके में कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने भी अपने पतियों के लिए करवा चौथ का व्रत रखा है. करवा चौथ के मौके पर वह साड़ी, गहने, बालों में सिंदूर, हाथों में मेहंदी और माथे पर बिंदी लगाकर तैयार हैं और अब उन्हें बस चांद देखने का इंतजार है.
इस करवा चौथ सोनम कपूर के घर कई एक्ट्रेस करवा चौथ की पूजा करने पहुंची. इस दौरान मीरा राजपूत, गीता बसरा, माना शेट्टी और अन्य सेलेब्स नजर आए. जहां सभी एक्ट्रेस ने रेड कलर की साड़ी पहनी हुई थी. वहीं नताशा दलाल का लुक सबसे अलग रहा. वरुण धवन की वाइफ नताशा ने वह लाइट पिंक कलर के फ्लोरल प्रिंटेड लहंगे में नजर आईं.
सोनम कपूर भी इस खास पर पैपराजी को पोज़ दिया था. सिंपल मेकअप के साथ सोनम ग्रे कलर की सिल्क साड़ी में दिखाई दी. शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टा हैंडल पर करवा चौथ की पूजा का वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें महिलाएं पूजा की थाली एक दूसरे को घूमती दिख रही हैं.
शिल्पा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'सभी महिलाओं को करवा चौथ की शुभकामनाएं....इस प्लानिंग और सभी रिचुअल के लिए सुनीता कपूर को धन्यवाद.'
ये भी देखें : Ranveer Singh ने भरे मंच पर कहा Nita Ambani को प्यार से भाभी, तारीफ सुनते ही दिया एक्टर को फ्लाइइंग किस