बॉलीवुड के क्यूट कपल ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने प्रेग्नेंसी की घोषणा की है. इस खबर के बाद उनके पति अली फज़ल (Ali Fazal) खुशी से झूम रहे हैं. दरअसल, कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर बड़े ही खास अंदाज में अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. कपल ने साथ की एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की जिसमें दोनों एक दूसरे को प्यार भरी नजरों से देख रहे हैं.
कपल के घर गूंजेगी किलकारियां
तस्वीर में उन्होंने प्रेग्नेंसी का एक इमोटिकॉन भी अटैच किया है, जो इशारा के लिए काफी है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'एक छोटी सी दिल की धड़कन हमारी दुनिया में सबसे तेज़ आवाज़.' कपल इस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. दोनों साल 2022 में शादी के बंधन में बंधे थे और अब करीबन 2 साल बाद अपने नन्हें मेहमान के स्वागत के लिए तैयार हैं.
इस खुशी से भरी खबर की घोषणा करते ही उनके दोस्तों और नेटिजंस ने दोनों को सोशल मीडिया पर बधाई देनी शुरू कर दी. ऋचा और अली ने 4 अक्टूबर 2022 को शादी की थी. 2022 में दोनों ने पहले दिल्ली में प्री-वेडिंग्स सेरेमनी की और बाद में लखनऊ में शादी की थी. कपल ने मुंबई में वेडिंग रिसेप्शन भी रखा था.
ये भी देखिए: Lal Salaam: फूल-माला और आतिशबाजी से थिएटर्स में रजनीकांत का स्वागत, दिल जीत लेगा थलाइवा के फैंस का प्यार