अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म ‘थैंक गॉड’ (Thank God) इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी.
पहले ये फिल्म 29 जुलाई 2022 को रिलीज होने वाली थी .इस फिल्म के रिलीज होने की जानकारी देते हुए टी- सीरीज ने लिखा, 'अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह की अपकमिंग फिल्म 'थैंक गॉड' इस दिवाली पर रिलीज होने के लिए तैयार है.
उन्होंने आगे कहा, 'भूषण कुमार, इंद्रा कुमार और अशोक ठाकरे द्वारा निर्मित यह फिल्म आपको हंसाने के साथ-साथ आपका ऐंटरटेनमेंट भी करेगी'.
तो वही अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘रामसेतु’ (Ram Setu)भी इसी दिवाली पर रिलीज होने वाली है.
ऐसे में मशहूर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्वीटर हैंडल से दिवाली पर दो दिग्गज के कड़ी टक्कर की बात कही है.
तरफ अक्षय कुमार और एक तरफ अजय देवगन कड़ी टक्कर पर है.
अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित की गई फिल्म ‘रामसेतु’ में अक्षय के अलावा जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा भी अहम किरदार में नजर आने वाली है.