हॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर रॉब मार्शल (Rob Marshall) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'द लिटिल मरमेड' (The Little Mermaid) के लिए सुर्खियों में बने हुए है. हाल ही में एक इंटरव्यू में रॉब ने बताया कि वह राम चरण (Ram Charan) और जूनियर NTR (Jr. NTR) के साथ काम करना चाहते हैं.
इंडियन पब्लिकेशन के साथ बातचीत में डायरेक्टर ने फिल्म 'RRR' के स्टार्स के साथ काम करने की इच्छा जताई है. उन्होंने कहा कि दोनों स्टार्स अद्भुत और शानदार है. रॉब ने दोनों स्टार्स के डांसिंग स्किल्स की भी तारीफ की.
द लिटिट मरमेड की बात करें तो यह फिल्म 26 मई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म को अंग्रेजी भाषा में देख सकते हैं.
ये भी देखें: Shehnaaz Gill का मानना है कि फिल्म इंडस्ट्री सभी के लिए 'खुला नहीं' है, 'आपको खुद को बदलना होगा..'