स्टार-कपल करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) समय-समय पर माता-पिता की जिम्मेदारियों को शेयर करते हैं. अब, एक नए इंटरव्यू में, करीना ने योगा के लिए अपने प्यार का जिक्र किया. करीना ने कहा कि, 'पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस करना, एक पैर पर खड़े रहने जैसा है.'
वर्क-लाइफ बैलेंस बनाने के बारे में बात करते हुए करीना ने कहा, 'मैं भी बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे एक ऐसा पति मिला है और हमारा प्रोफेशन भी एक है. हम दोनों बारी-बारी से इस बात पर विचार करते हैं कि हमें ट्रेवल कब करना है.' करीना ने आगे कहा, 'हमरे परिवार का सौभाग्य है कि उनके पास ऐसे वर्क्स हैं जो उनका खूब सपोर्ट करते हैं.'
अपने शेड्यूल के बारें में बात करते हुए करीना ने कहा, 'जब वह हंसल की सीरीज की शूटिंग कर रही थीं तब सैफ अपने बच्चों के साथ घर पर थे. अब जब, सैफ अमृतसर में शूटिंग कर रहे हैं तो मैं मार्च तक घर पर रहूंगी. इसके बाद जब सैफ का काम पूरा हो जाएगा तो वो घर में रहेंगे.'
ये भी देखें : 'Pathaan' की बॉक्स ऑफिस पर हो रही जबरदस्त कमाई को देखते हुए आगे बढ़ी 'Shehzada' की रिलीज डेट
करीना ने ये भी बताया कि कैसे उन्हें एहसास हुआ कि बच्चे केवल माता-पिता के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने की उम्मीद करते हैं. मैंने पिछले पांच-छह साल में यही सीखा है कि आप बिना परेशान हुए अपने बच्चों को समय देते हैं क्योंकि बच्चें अपने पेरेंट्स, टीचर्स और दोस्तों से फोकस चाहते हैं और उन्हें मिलना भी चाहिए.' करीना और सैफ के दो बेटे हैं- तैमूर छह साल का है और जेह लगभग तीन साल के हैं.