कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की अच्छी-खासी फैन-फॉलोविंग है. एक्टर अपने फैंस की कदर भी करते है और इस बार कुछ ऐसा हुआ कि उन्होंने फिर कई लोगों का दिल जीत लिया और चाहने वाले सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक फैन को उसका दोस्त एयरपोर्ट पर कार्तिक आर्यन के पोस्टर के साथ रिसीव करने पहुंचता है. इस वीडियो पर कार्तिक रिएक्ट करने से खुद को रोक नहीं पाए, इस वीडियो को रिपोस्ट कर दिया और स्टोरी भी लगा दी..
एक्टर ने इंस्टाग्राम पर रिपोस्ट के साथ कैप्शन दिया 'मुझे ही बुला लिया होता, कटआउट की क्या जरूरत थी. लेकिन बहुत सोच-समझ कर स्वागत किया गया.' उनके इस पोस्ट पर लोगों ने प्यार लुटाना शुरु कर दिया. एक फैन ने इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में लिखा, 'आपके इसी व्यवहार के कारण आप सबसे अधिक पसंद किए जाते हैं.'
वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक जल्द ही थ्रिलर फिल्म 'फ्रेडी' में दिखाई देंगे. यह फिल्म 2 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. कार्तिक कृति सेनन के साथ फिल्म 'शहजादा' में भी नजर आएंगे. इसके अलावा एक्टर 'सत्यप्रेम की कथा' में कियारा आडवाणी के साथ काम कर रहे हैं.
ये भी देखें: