सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने खुलासा किया है कि जब वह शोबिज में वापसी करना चाहती थीं तो वह काम मांगने के लिए फोन उठाने और लोगों को फोन करने से नहीं कतराती थीं. सुष्मिता का मानना है की वह एक्ट्रेस होने के नाते पर्दे पर वापस आना चाहती थी.
मिड डे के साथ एक नए इंटरव्यू में, सुष्मिता ने कहा कि उन्होंने नेटफ्लिक्स और डिज़नी + हॉटस्टार जैसे डिजिटल प्लेटफार्मों के हेड को फोन करके कहा कि वह एक एक्टर हैं, और परदे पर वापसी करना चाहती हैं.
एक पब्लिकेशन द्वारा एक्ट्रेस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें उन्होंने कहा, 'मैंने नेटफ्लिक्स, अमेज़ॅन प्राइम वीडियो और हॉटस्टार के हेड्स को फोन किया...और, मैंने कहा 'मेरा नाम सुष्मिता सेन है मैं एक एक्ट्रेस हूं, मैं कमबैक करना चाहती हूं.'
सुष्मिता ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स के साथ इंटरव्यू में बताया था कि वह लंबे समय के बाद कमबैक करने के बाद मैंने 14 घंटे काम किया और इस दौरान मुझे किसी न्यूकमर की तरह महसूस हो रहा था.
ये भी देखें : Karan Johar के इवेंट में डेपर लुक में नजर आए Arjun Kapoor, Janhvi और Kajol का दिखा स्टाइलिश अंदाज