जैसा कि 'आदिपुरुष' (Adipurush) के मेकर्स ने और फिल्म के डायलॉग्स राइटर मनोज मुंतशिर शुक्ला (Manoj Muntashir) ने वादा किया था कि वह फिल्म के भद्दे डायलॉग्स को बदलेंगे. अब मेकर्स ने दर्शकों की भावनाओं का सम्मान करते हुए ऐसा कर दिखाया है.
वहीं एक दर्शक द्वारा शेयर किए गए ट्वीट में, हनुमान जी के विवादित डायलॉग, 'कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का,आग भी तेरे बाप की, और जलेगी भी तेरे बाप की को बदलकर ,'कपड़ा तेरी लंका का, तेल तेरी लंका का, आग भी तेरी लंका की, और जलेगी भी तेरी लंका ही, में बदल दिया गया है.
ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म 'आदिपुरुष' 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. लेकिन फिल्म कई जगह टपोरी भाषा का प्रयोग किया गया था. जिससे दर्शक काफी आहात हुए और फिल्म को देश भर में आलोचनाओं का सामना करना पड़ा.
इसके अलावा बीते मंगलवार को ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे अनुरोध किया कि फिल्म 'आदिपुरुष' की स्क्रीनिंग बंद करें और भविष्य में सिनेमाघरों और ओटीटी प्लाटफॉर्म्स पर भी 'आदिपुरुष' की स्क्रीनिंग पर तुरंत प्रतिबंध लगाने का आदेश दें.
ये भी देखें : Tere Ishk Mein: 'कुंदन तो मान गया, शंकर को कैसे रोकोगे', रांझणा के सीक्वल में नजर आया धनुष का अलग अंदाज