Hema Malini on why Dharmendra did not want her to join politics: दिग्गज एक्ट्रेलऔर राजनेता हेमा मालिनी मथुरा से लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनके पति और दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि वो राजनीति में कदम रखें. साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि एक्टर विनोद खन्ना ने ही शुरुआत में उनका मार्गदर्शन किया था.
हेमा मालिनी ने कहा कि 'धरमजी को पसंद नहीं. उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं चुनाव नहीं लड़ूं क्योंकि यह बहुत मुश्किल काम है. उन्होंने कहा, 'मैंने इसका अनुभव किया है.' इसलिए जब उन्होंने कहा कि यह मुश्किल काम है, तो मैंने सोचा कि इसे एक चुनौती के रूप में लेती हूं.'
धर्मेंद्र साल 2004 सेलेकर साल 2009 तक राजस्थान के बीकानेर के सांसद थे. धर्मेंद्र के सांसद वाले वक्त को याद करते हुए हेमा मालिनी ने कहा- 'जब आप एक फिल्म स्टार बनने के बाद राजनीति में कदम रखते हो तब लोगों में आपके प्रति अलग ही दीवानगी होती है.
वो आपसे संपर्क करते हैं, आपसे मिलने की कोशिश करते हैं. आप सोच सकते हैं लोगों में धरम जी को लेकर कितनी दीवानगी होगी. उन्हें इसी चीज से प्रॉब्लम थी. हालांकि मुझे भी ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जो धरमजी को पसंद नहीं हैं लेकिन, मैं एक महिला हूं इसलिए मैं ठीक सेमै नेज कर लेती हूं.'
हेमा ने दिवंगत एक्टर विनोद खन्ना को याद करते हुए बताया कि वो विनोद खन्ना से प्रेरित थी क्योंकि वह अपना चुनाव प्रचार करने के लिए हेमा को अपने साथ ले जाया करते थे. हेमा ने कहा कि 'उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया, भाषण कैसे देना है, जनता का सामना कैसे करना है. 5000-6000 लोगों के बीच भाषण देना कोई मजाक नहीं है, पहली बार में आप डर जाते हैं.'
दिवंगत एक्टर विनोद खन्ना BJP के टिकट पर गुरगुदासपुर से दो बार सांसद रहे. वो केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति राज्य मंत्री के साथ-साथ विदेश राज्य मंत्री भी रह चुके हैं.