शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और उनकी टीम 'पठान' (Pathaan) का प्रमोशन नहीं करेंगे. डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) ने कहा कि शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम समेत उनकी टीम 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले फिल्म का प्रचार नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि खास तौर पर शाहरुख खान किसी भी पब्लिक इवेंट में फिल्म का प्रचार नहीं करेंगे क्योंकि वो सुपरस्टार की पूरी तरह वापसी थियेटर्स में देखना चाहते हैं.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, डायरेक्टर ने एक बयान में कहा कि 'पठान शाहरुख खान 4 साल बाद फिल्मों में वापसी कर रहे हैं. इन चार सालों में उनका लोगों से बहुत ही कम संपर्क रहा है और उन्हें देखने का एक्साइटमेंट टॉप पर है. ये ही वजह है कि पठान खूब चर्चा में है.'
'SRK बस ये 3 अक्षर इतना स्टारडम बयां करते हैं, इतना प्यार और बस इतना आइकॉनिक हैं. हम चाहते हैं कि पठान की रिलीज की तारीख 25 जनवरी तक उनकी वापसी का एक्साइटमेंट बरकरार रहे. इसलिए हम अपनी सभी प्रमोशनल एक्टिविटी फिल्म की रिलीज के बाद ही शुरू करेंगे.'
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर एक्शन फिल्म 'पठान' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Shah Rukh Khan की फिल्म 'Pathaan' ओपनिंग डे पर मचाएगी धमाल, पहले दिन 35 करोड़ की कमाई का अनुमान