हाल ही में इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) ने इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है. उन्होंने पहली बार अपने अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की, जिसके बाद इंस्टा पर इब्राहिम के फॉलोअर्स लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हाल ही में सैफ अली खान और अमृता सिंह के इब्राहिम ने फ्लोरिडा में मियामी ग्रैंड प्रिक्स वन रेस का हिस्सा बनें.
वहां इब्राहिम की मुलाकात F1 रेसर चार्ल्स लेक्लर से हुई, लेकिन जैसे ही दोनों का आमना-सामना हुआ तो चार्ल्स ने इब्राहिम को ही ड्राइवर समझ लिया. अब स्टार किड ने अपने इंस्टा हैंडल पर चार्ल्स लेक्लर के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मैं खुद हैरान हूं कि चार्ल्स ने मुझे फेरारी ड्राइवर समझ लिया.' जिसके बाद चार्ल्स के साथ इब्राहिम की इन तस्वीरों पर फैन्स लगातार कमेंट कर रहे हैं. सबसे पहला कॉमेंट्स करीना कपूर खान का देखने को मिला. जिन्होंने लिखा, 'तुम्हारा कोई हक नहीं बनता की तुम इतने हैंडसम लगो.'
एक फैन ने लिखा, ''हाहाहाहा.. इस फोटो ने मुझे सैफ की फिल्म 'तारा रम पम' की याद दिला दी. एक अन्य फैन ने लिखा, 'मैं सैफ और इब्राहिम को देखकर कंफ्यूज हो जाती हूं कि कौन पिता है और कौन बेटा.' मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म 'सरजमीन' की शूटिंग चल रही है. ये फिल्म अगले साल तक पूरी हो जाएगी. खबर है कि अब फिल्म की कास्ट में काजोल का नाम भी जुड़ने जा रहा है.
ये भी देखें : प्राइम वीडियो की मच अवेटेड सीरीज 'The Family Man 3' की शुरू हुई शूटिंग, फैंस हुए एक्साइटेड