अनंत अंबानी के साथ शाही शादी से पहलेअंबानी परिवार कोई न कोई फंक्शन कर रहा है. एक-एक अब कई रस्में निभाई जा रही हैं. बुधवार को 'मामेरू सेरिमनी' का आयोजन एंटीलिया में हुआ.
राधिका मर्चेंट ने 3 जुलाई को मुंबई में अपना मामेरू सेरेमनी मनाया. मामेरू सेरेमनी एक गुजराती फंक्शन हैं, जिसमें दुल्हन के मामा उसे मिठाई और उपहार देने आते हैं, जिसमें पैनेतर साड़ी, ज्वेलरी, हाथीदांत या सफेद चूड़ा उसके चाचा या मामा की तरफ से दिया जाता है.
इस सेरेमनी की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. अंबानी परिवार के अलावा, राधिका की दोस्त, एक्ट्रेस जान्हवी कपूर अपने ब्वॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुईं.
इस खास मौके पर एक्ट्रेस ऑरेंज और पिंक कलर के लहंगे में नजर आई. इस फंक्शन की ड्रेस थीम ऑरेंज और पिंक ही थी, जिसे जाह्नवी ने भी फॉलो किया. इस मौके पर जान्हवी अपने ब्वॉयफ्रेंड शिखर के साथ नजर आईं।इस कपल को अंबानी के घर पहुंचते ही घर में जाते देखा जा सकता है. शिखर इस मौके पर ब्लू और व्हाइट कलर के कुर्ते पजामे में नजर आए.
इस सेरेमनी में 'बड़े मियां छोटे मियां' की एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर भी खूबसूरत साड़ी में नजर आईं. ओरी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इवेंट की एक झलक भी शेयर की.ओरी वीडियो में ढफली बजाते नजर आ रहे हैं. एक्टर जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी भी इस सेरेमनी का हिस्सा बने.
ये भी देखें: Hardik Pandya की पत्नी Natasa ने बाइबिल हाथ में लिए शेयर किया वीडियो, निराशा के दौर से गुजरने की दी हिंट