फैन्स को शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अगली फिल्म 'जवान' (Jawan) के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है. एटली की फिल्म का एक सीन कथित तौर पर ऑनलाइन लीक हो गया है, जिसमें किंग खान एक्शन अवतार में बदमाशों को पीटते नजर आ रहे हैं. क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और रेड चिलीज कॉपीराइट का उल्लंघन करने के लिए इसे हटा दिया गया है.
शाहरुख के एक वेरिफाइड फैन क्लब ने फैन्स से आग्रह किया है कि वे 'जवान' के सेट से किसी लीक कंटेंट को न फैलाएं और न ही शेयर करें और आधिकारिक रुप से रिलीज होने का इंतजार करें. एक्शन-थ्रिलर 'जवान' में नयनतारा और विजय सेतुपति भी हैं.
य़े भी देखें: RRPK: Bharti Singh और Harsh को मिला Karan Johar की इस फिल्म का ऑफर, कपल दिखेगा कैमियो रोल में