Ali Fazal joins Mani Ratnam's 'Thug Life': एक्टर अली फजल कमल हासन स्टारर फिल्म 'ठग लाइफ' में शामिल हो गए हैं. मणिरत्नम के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का हिस्सा बनने पर एक्टर खुशी जताई है. इस फिल्म के जरिए वह दक्षिण भारतीय सिनेमा में कदम रखने जा रहे हैं.
फिल्म का हिस्सा बनने पर अली ने कहा, 'मैं मणि सर की फिल्म 'ठग लाइफ' का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं और उम्मीद करता हूं कि मैं अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत सकूं.कमल सर के साथ काम करना भी सम्मान की बात है. भारतीय सिनेमा के दो दिग्गजों के साथ सहयोग करने का अवसर सुखद है.'
अली ने आगे कहा कि मुझे 'इस प्रोजेक्ट में काम देने के लिए मैं मणि का धन्यवाद करता हूं. मैं स्क्रीन पर रोल निभाने के लिए तैयार हूं.' 'ठग लाइफ' में अली और कमल के अलावा ऐश्वर्या लक्ष्मी, जयम रवि नास्सर और गौतम कार्तिक जैसे कलाकार भी नजर आएंगे.
बात करें ठग लाइफ की तो मणिरत्नम के डायरेक्शन में बनी रही 'ठग लाइफ' एक एक्शन ड्रामा है, जिसमें कमल हासन मुख्य भूमिका में हैं. कथित तौर पर कमल ने फिल्म में तीन भूमिकाएं निभाई हैं, जिसे उन्होंने मणिरत्नम के साथ मिलकर लिखा है. इस फिल्म के जरिए 36 साल बाद कमल हासन और मणिरत्नम दोबारा साथ काम कर रहे हैं.
ये भी देखें : Ranveer Singh ने तलाक की अफवाहों पर दिया जवाब, गर्व से दिखाई दीपिका की अंगूठी