200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले के मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को फिर एक लेटर लिखा है. लेटर में उन्होंने एक्ट्रेस को उनके 'यिम्मी यिम्मी' गाने के लिए बधाई दी थी.
इतना ही नहीं, उन्होंने इस गाने को सबसे ज्यादा बार देखने वाले टॉप 100 विवर्स को आईफोन गिफ्ट करने की भी घोषणा की. सुकेश ने जैकलीन को उनके आगामी जन्मदिन पर एक सरप्राइज देने का भी वादा किया.
सुकेश ने पिछले साल जैकलीन को एक लेटर लिखा था जिसमें उन्होंने जैकलीन का अगला जन्मदिन एक साथ मनाने का वादा किया था.
पिछले साल दिसंबर में, बॉलीवुड अभिनेता जैकलीन फर्नांडीज ने 200 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में ईडी की शिकायत और उनके आरोप पत्र को अदालत में चुनौती दी थी, जिसके बाद सुकेश ने दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया. बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ की ठगी के आरोप में जेल में बंद है.
ये भी देखें: Ranveer Singh ने तलाक की अफवाहों पर दिया जवाब, गर्व से दिखाई दीपिका की अंगूठी