साउथ एक्टर प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन ( Kriti Sanon) की फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) 16 जून को दूनियाभर के सिनेमाघरों में 2डी और 3डी में रिलीज होने जा रही है. इससे पहले ही एडवांस बुकिंग में इसके टिकट दिल्ली और मुंबई जैसे मेट्रो शहरों में 2000 रुपये में बिक रहे हैं. वहीं पहले दिन के कई शो हाउसफुल भी चल रहे हैं.
टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के पीवीआर: वेगास लुक्स में 2000 रुपये और पीवीआर सेलेक्ट सिटी वॉक गोल्ड में 1800 रुपये के टिकट मिल रहे हैं.
नोएडा में पीवीआर गोल्ड लॉजिक्स सिटी सेंटर में 1650 रुपये तक के टिकट मिल रहे हैं. पीवीआर गोल्ड लॉजिक्स सिटी सेंटर में फ्लैश टिकट की कीमत 1,150 है. वहीं कुछ एक थिएटरों में लगभग 250 रुपये के सस्ते टिकट भी उपलब्ध हैं.
वहीं मुंबई में मैसन पीवीआर: लिविंग रूम, लक्स, जियो वर्ल्ड ड्राइव, बीकेसी में सभी शो के लिए टिकट 2,000 में बिक रहे हैं. कोलकाता और बैंगलोर में भी टिकट इसी मंहगे दाम पर मिल रहे हैं लेकिन चेन्नई और हैदराबाद में टिकट बहुत सस्ते में मिल रही हैं
रिपेर्ट के मुताबिक खबर आ रही है कि रणबीर कपूर भी अनाथ बच्चों के लिए 10,000 'आदिपुरुष' टिकट दान करेंगे. वहीं 'द कश्मीर फाइल्स' के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल ने 'आदिपुरुष' के 10,000 टिकट तेलंगाना में सरकारी स्कूलों, अनाथालयों और वृद्धाश्रमों दान करने की घोषणा की है.
ये भी देखिए: 'Fukrey 3': Pulkit Samrat और Varun Sharma की फिल्म को मिली नई रिलीज डेट, 'Jawan' से टकराव टला