Arijit Singh to be the voice of Salman Khan for the first time: एक्टर सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 के पहले गाने की पहली झलक फैंस के साथ शेयर की है. इस गाने की खास बात ये है कि इस सिंगर अरिजीत सिंह ने आवाज दी है. जी हां यानी अब सलमान खान और अरिजीत सिंह के बीच 9 साल पहले एक पार्टी में हुआ विवाद खत्म हो गया है. अरिजीत ने सलमान के लिए पहली बार कोई गाना गाया है.
सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर एक कैटरीना कैफ के साथ एक तस्वीर शेयर की है जो उनकी फिल्म के पहले गाने 'ले के प्रभु का नाम' की है. ये गाना 23 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा.
सलमान ने तस्वीर के साथ जो कैप्शन शेयर किया है वो सभी का ध्यान खींच रहा है. सलमान ने लिखा -'पहले गाने की झलक 'लेके प्रभुका नाम... ओह हां... ये है अरिजीत सिंह का पहला गाना मेरे लिए. सॉन्ग 23 अक्टूबर को रिलीज होगा.' ये एक रोमांटिक सॉन्ग है जिसे अरिजीत के साथ ही निखिता गांधी ने गाया है.
फिल्म में एक बार फिर से कैटरीना कैफ और सलमान खान की जोड़ी नजर आएगी. फिल्म में इस बार विलेन के रोल में इमरान हाशमी नजर आएंगे. वहीं इस बार फिल्म दर्शकों के लिए और भी ज्यादा खास इसलिए है क्योंकि शाहरुख खान का बतौर पठान, कैमियो देखने को मिलेगा.
फिल्म दिवाली के मौके पर 12 नवंबर को हिंदी तमिल और तेलगु भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
ये भी देखिए: 'Leo': थिएटर के बाहर फैंस की भारी भीड़ मना रही जश्न, कहीं दुध तो कहीं फुलों की माला से सजे थलापति Vijay