सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की स्पाई थ्रिलर फिल्म 'टाइगर 3' दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी. फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी क्रेज है. रिलीज के तीसरे दिन ही फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई. वहीं, छठे दिन में फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई है, जबकि वर्ल्ड वाइड फिल्म की कमाई 300 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है.
फिल्म का 7वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है. Sacnilk.com रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने बीते शनिवार को ₹17 करोड़ का कलेक्शन किया। 'टाइगर 3' ने दिवाली के दिन रविवार को ₹44.5 करोड़ की ओपनिंग ली थी. इसके बाद के दिनों में फिल्म की कमाई धीमी पड़ गई,और शुक्रवार को ₹13.25 करोड़ का कलेक्शन कमाया। छठे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली.
वहीं सातवें दिन फिल्म ने कुछ रफ्तार पकड़ी है. कुल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अकेले भारत में 217 करोड़ रुपये की कमाई की है, जबकि दुनिया भर में फिल्म की कमाई का आंकड़ा 317 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.
ये भी देखें : Sushmita Sen ने जब तोड़ दिए थे पिता के सपने, मिस इंडिया कॉम्पिटशन में भाग लेने से बेहद नाराज थे पिता