Tiger 3 New Poster: सलमान खान की मचअवेटेड फिल्म 'टाइगर 3' में एक्टर इमरान हाशमी एक विलेन का किरदार निभा रहे हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसमें इमरान की एक झलक देखने को मिली थी. अब हाल ही में इमरान फिल्म में अपने किरदार को इंट्रोड्यूस कराया. उन्होंने फिल्म से अपना पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया.
पोस्टर शेयर करते हुए इमरान ने लिखा- आतिश करेगा आतिशबाजी, भारी पड़ेगी टाइगर. वहीं सलमान खान ने भी फिल्म से इमरान हाशमी का लुक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि 'टाइगर 3 में आतिश करेगा आतिशबाजी, ऐसी दुश्मनी में मजा ही कुछ और है...'. बता दें कि जबसे फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, इमरान के लुक को लेकर खूब चर्चा हो रही है.
एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए इमरान ने कहा कि- 'आतिश का किरदार में मुझे बेहद अच्छा लगा. ये एक ऐसा शख्स है जो गुस्से से भरा हुआ है और टाइगर को खत्म करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. मैं एक बहुत ही अलग खलनायक की भूमिका निभा रहा हूं जो हिंदी सिनेमा में दुर्लभ है. वो बेहद इंटेलिजेंट है, उसका दिमाग उसका सबसे बड़ा हथियार है और वो बहुत पावरफुल है.
'टाइगर 3' की बात करें तो ये वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पांचवी फिल्म है. इसमें सलमान खान के अलावा कैटरीना कैफ, इमरान हाशमी लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म दिवाली के खास मौके पर 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया जाएगा.
ये भी देखें : Waheeda Rehman ने इंडस्ट्री को समर्पित किया 'दादा साहब फाल्के' अवॉर्ड, 'अकेला इंसान फिल्म नहीं बना सकता'