Emraan Hashmi praises Salman Khan: सलमान खान स्टार फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया. फैंस को भी ये फिल्म काफी पसंद आई. YRF की स्पाई यूनिवर्स में इमरान हाशमी ने पहली बार सलमान संग स्क्रीन शेयर की. अब हाल ही में इमरान हाशमी ने सलमान खान संग काम करने को लेकर कहा सेट का माहौल पॉजिटिव रहा.
इमरान ने कहा कि 'किसी ऐसे व्यक्ति के साथ काम करना हमेशा अच्छा लगता है, जिससे आपकी वाइब मैच करती हो और सेट का माहौल पॉजिटिव और एनरजेटिक रहे. हालांकि, हम दोनों ही अलग-अलग सिनेमाई दुनिया से आते हैं, लेकिन दर्शकों का प्यार ऑन और ऑफ स्क्रीन उसी तरह बरकरार है, जिसके लिए हम उनके आभारी हैं.'
इमरान हाशमी ने इस फ्रेंचाइजी में आतिश रहमान नाम के शख्स का किरदार निभाया है. फिल्म में एक विलन के किरदार से इमरान ने सभी को प्रभावित किया है. सलमान खान और इमरान हाशमी की दमदार जोड़ी और स्क्रीन पर उनकी जबरदस्त टक्कर दर्शकों को बांधे रखती है. फिल्म में उनकी स्क्रीन प्रजेंस बेहतरीन है. फिल्म के इमरान की डायलॉग डिलेवरी ने भी लोगों को इंप्रेस किया.
ये भी देखें : Akshay Kumar बने इस नए क्रिकेट टीम के मालिक, ISPL में खरीदी इस स्टेट की टीम