सलमान खान (Salman Khan) की 'टाइगर 3' (Tiger 3) इस साल दिवाली में रिलीज होगी. 'टाइगर' फ्रैंचाइज़ के तीसरे पार्ट का निर्देशन मनीष शर्मा (Manish Sharma) ने किया है. जिसमें कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) भी मुख्य भूमिका में हैं. अब 4 अक्टूबर को 'टाइगर 3' के निर्माताओं ने फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट का खुलासा किया है.
जिसके बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. यह 16 अक्टूबर को सभी सोशल मीडिया पर फिल्म का ट्रेलर रिलीज होगा. प्रोडक्शन हाउस YRF ने सलमान खान का एक नया पोस्टर भी शेयर किया है. सलमान खान और कैटरीना कैफ की 'टाइगर 3' का टीज़र 27 सितंबर को जारी किया गया था.
YRF प्रोडक्शन ने अपने एक्स हैन्डल पर लिखा, 'टाइगर 3' का ट्रेलर 16 अक्टूबर को पहले से कहीं ज्यादा जोर से दहाड़ने आ रहा है. इस दिवाली सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी फिल्म.' बता दें, इस बार फिल्म में इमरान हाशमी विलन की भूमिका में नजर आने वाले हैं.
ये भी देखें : Mahira Khan ने अपनी शादी में दिया बेटे Azlan के साथ खूबसूरत पोज़, शेयर की अनदेखी तस्वीरें