यशराज फिल्म्स ने 'पठान' (Pathaan) के इतिहास को दोहराने की तैयारी कर ली है. जल्द ही सलमान खान ( Salman Khan) और शाहरुख खान ( Shahrukh Khan ) 'टाइगर 3'(Tiger 3) में एक्शन सीक्वेंस करते दिखेंगे. इस एक सीन के लिए मेकर्स ने सेट पर इतना खर्चा किया है जितने में एक फिल्म तैयार हो सकती है.
इंडिया टीवी की रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'टाइगर 3' के इस स्पेशल सीक्वेंस के लिए 35 करोड़ रुपये का एक विशाल सेट बनाया जाएगा. सूत्र के हवाले से खबर है कि जब आपके पास एक फिल्म में शाहरुख और सलमान हैं, तो आपको उनके सुपरस्टारडम के साथ मेल खाता हुआ सेट तैयार करना होता है. दो आइकॉनिक एक्टर्स 'टाइगर 3' में एक बेहद बड़े पैमाने पर एड्रेनालाईन पंपिंग एक्शन सीक्वेंस करने जा रहे हैं और आदित्य चोपड़ा ऐसा सेट बनाने के लिए 35 करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं जो इस सीक्वेंस को सबसे शानदार तरीके से पेश कर सके. शाहरुख और सलमान खान 8 मई को 'टाइगर 3' की शूटिंग के लिए एक ही सेट पर होंगे.
बता दें कि 'टाइगर 3' में सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी लीड रोल में है।. यह फिल्म दिवाली पर रिलीज होने के लिए तैयार है.
ये भी देखें: Bade Miyan Chote Miyan: Akshay और Tiger धूम मचाने को तैयार, फिल्म के रिलीज को लेकर आई अपडेट