बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) अपनी आगामी फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. सलमान खान हाल ही में, अपनी आगामी फिल्म 'टाइगर 3' का ट्रेलर लॉन्च होने के बाद से ही फैंस के बीच खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. फिल्म के पोस्टर से लेकर गाने तक को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. अब हाल ही में, रिलीज से पहले ही 'टाइगर 3' ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज किया है.
'टाइगर 3' एडवांस बुकिंग में धमाल मचा रही है. सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर इस फिल्म ने पहले ही भारत में 10 करोड़ रुपये के टिकट बेच दिए हैं. महज 3 दिनों में टाइगर 3 ने करोड़ों का बिजनेस कर डाला है.
फिल्म ट्रेड पोर्टल सैकनिल्क ने मंगलवार शाम को एक्स पर इस खबर की पुष्टि की. YRF स्पाई यूनिवर्स फिल्म की हाई डिमांड के कारण, अहमदाबाद और मिडिल ईस्ट के थिएटर कथित तौर पर फिल्म को 24/7 चलाएंगे.
अहमदाबाद में सिनेस्टार मिनीप्लेक्स ने नए साल के बड़े दिन, जो लक्ष्मी पूजा के बाद पड़ता है, सुबह 2 बजे से 'टाइगर 3' की स्क्रीनिंग शुरू करने का फैसला किया है. मिडिल ईस्ट के थिएटर, जैसे दुबई के मिर्डिफ़ में वोक्स सिनेमा, रात 12.05 बजे फिल्म चलाएंगे और नखील मॉल, रियाद, सऊदी अरब में सुबह 2 बजे से टाइगर 3 दिखाई जाएगी. क्योंकि इन क्षेत्रों में दिवाली का खास माहौल नहीं है.
एक सूत्र ने शेयर किया, 'हम देश भर के कई सिनेमाघरों में सोमवार, 13 नवंबर से 'टाइगर 3' को 24x7 देख सकते हैं, क्योकि लक्ष्मी पूजा के बाद नए साल की बड़ी छुट्टी है. फिल्म को लेकर पहले से हो रही चर्चा के कारण देश के कई हिस्सों से प्रदर्शकों की ओर से ऐसा करने की जोरदार मांग आ रही है.'
सूत्र ने आगे कहा, 'अहमदाबाद भारत का पहला शहर है जिसने 'टाइगर 3' को चौबीसों घंटे दिखाना शुरू किया है. मिडिल ईस्ट के थिएटर भी रविवार से ऐसा कर रहे हैं, जिस दिन दुनिया के उस हिस्से में छुट्टी होती है और दिवाली पर उनकी रिलीज़ करने की रणनीति पर कोई असर नहीं पड़ता है. YRF को अगले कुछ दिनों में 'टाइगर 3' के लिए देश भर से इस मांग में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है.
'टाइगर 3' 12 नवंबर को रिलीज होगी. 'टाइगर 3' में सलमान-कैटरीना (Katrina Kaif) के साथ इमरान हाशमी भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ग्रे-शेड अवतार में नजर आ रहे हैं.
ये भी देखें: Madhuri Dixit को जब ऑफर हुई थी 'Hum Sath-Sath Hain', कहा - गर्लफ्रेंड से भाभी बनना मुश्किल था