टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के फैंस के लिए गुड न्यूज सामने आ रही हैं. कहा जा रहा एक बार फिर दोनो स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रद्धा को 'बड़े मियां छोटे मियां' की रीमेक के लिए एप्रोच किया गया है. और कहा जा रहा हैं कि मेकर्स श्रद्धा के अपोजिट टाइगर को कास्ट करना चाहते हैं.
फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' (Bade Miyan Chote Miyan) की रीमेक पर अगले साल से काम शुरू हो सकता है. मेकर्स फिलहाल शूट के लिए लोकेशन की तलाश कर रहे हैं. इस फिल्म में टाइगर पहली बार अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे.
श्रद्धा और टाइगर को पहली बार साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'बागी' में देखा गया था. दोनं की कैमेस्ट्री फैंस को खूब पसंद आई थी. ऐसे में फैंस दोनों को एक साथ देखने के लिए खूब कयास लगा रहे हैं.
'बड़े मियां छोटे मियां' को को डेविड धवन ने बनाया हैं. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन व गोविंदा लीड रोल्स में थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल किया था.
ये भी देखें: Salman Khan ने 'Tiger 3' का टीजर किया रिलीज, 10 साल पहले आया था फर्स्ट पार्ट