टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और कृति सेनन (Kriti Sanon) के फैंस 2022 में ‘गणपथ: पार्ट 1’ (Ganapath: Part 1) की रिलीज को लेकर बेहद उत्साहित हैं. वही अब मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है, जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. फिल्म ‘गणपथ’ अगले साल क्रिसमस के मौके पर थियेटर में रिलीज होगी.
फिल्म के नए मोशन पोस्टर में शर्टलेस टाइगर को आप अपने एब्स को फ्लॉन्ट करते हुए और स्टंट करते हुए देख सकते हैं. टीजर में एक्टर अपने एक्शन मूव दिखाते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी देखें - Salman Khan की फिल्म 'Tiger 3' में कैमियो रोल में नजर आएंगे Shahrukh Khan, रॉ ऑफिसर की भूमिका निभाएंगे!
मोशन पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "तैयार रहना!!! गॉड के आशीर्वाद से जनता को मिलने आ रिले है #गणपथ अगले क्रिसमस आपके नजदीकी सिनेमाघरों में! #23rdदिसंबर #1YearToGanapath @kritisanon #VashuBhagnani #VikasBahl @jackkybhagnani @deepshikhadeshmukh @pooja_ent #GoodCo #PoojaEntertainment।”
टाइगर श्रॉफ ने कृति सनोन के साथ 6 नवंबर को यूके में गणपथ की शूटिंग शुरू की और उन्होंने फिल्म का यूके शेड्यूल पूरा कर लिया है.
बता दें फिल्म गणपथ विकास बहल द्वारा निर्देशित और गुड कंपनी के सहयोग से पूजा एंटरटेनमेंट के जैकी भगनानी द्वारा निर्मित है. ये फिल्म 23 दिसंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.