एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) एक बार फिर अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं. लेकिन इस बार उनकी प्यार की खबरें दिशा पटानी संग नहीं बल्कि दिशा धानुका (Deesha Dhanuka) संग चल रही है. दरअसल, मीडिया में इन दिनों ये खबर जोरों शोरों से चल रही है कि एक्टर, दिशा धानुका के साथ डेटिंग कर रहे हैं, जो मुंबई में एक प्रोडक्शन हाउस में काम करती हैं. अब इन खबरों पर टाइगर ने भी अपनी चुप्पी तोड़ते हुए रिएक्ट किया है.
ईटाइम्स के खबर के मुताबिक, टाइगर ने इन अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'कुछ महीने पहले मैं सुन रहा हूं कि मेरा किसी और से रिश्ता जुड़ गया है, लेकिन नहीं, मैं पिछले दो सालों से सिंगल हूं.' वहीं दूसरी ओर, दिशा ने इस मामले पर कोई बयान नहीं देने का फैसला किया.
सूत्रों के मुताबिक, टाइगर पिछले डेढ़ साल से दिशा धानुका नाम की लड़की के साथ रिलेशनशिप में हैं. दीशा एक प्रोडक्शन हाउस में काम करती है. कहा जाता है कि टाइगर का परिवार भी दीशा को पसंद करता है और कथित तौर पर उनके रिश्ते के बारे में करीबी लोगों को पता है.
बात वर्क फ्रंट की करें तो टाइगर श्रॉफ जल्द ही अपनी फिल्म 'गणपथ' में नजर आने वाले हैं, जिसमें वो कृति सेनन के साथ दिखाई देंगे. इसके अलावा उनके पास पाइपलाइन में अक्षय कुमार के साथ 'बड़े मियां छोटे मियां' भी है.
ये भी देखिए: Independence Day:15 अगस्त के मौके पर जानिए ऐसी फिल्म की कहानी, जहां एक गांव को आजादी की नहीं थी खबर