बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की एक्शन फिल्में यूथ में काफी फेमस हैं. टाइगर अपने फैंस के लिए फिल्मों में जमकर एक्शन का मसाला डालते हैं, जिसके लिए खूब मेहनत भी करते हैं. एक फिल्म में एक्शन सीन शूट करते समय टाइगर श्रॉफ के साथ हादसा हो गया है. टाइगर ने अपने पैर फ्रैक्चर की जानकारी सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके दी है.
टाइगर श्रॉफ इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखते हैं, 'एक कंक्रीट के वॉश बेसिन को तोड़ने के चक्कर में मेरा पैर टूट गया, क्योंकि मुझे लगा था कि मैं कर लूंगा और मैं अपने आपको ज्यादा स्ट्रॉन्ग समझ रहा था. लेकिन मेरे बचाव में बेसिन भी टूट गया.'
टाइगर श्रॉफ की इस पोस्ट पर फिल्ममेकर सब्बीर खान ने कमेंट किया, 'यह वो दिन था जब हमने लगातार 24 घंटे शूटिंग की थी… बहुत ही ज्यादा इंटेंस.' टाइगर मां आयशा श्रॉफ ने कमेंट हैरानी और प्यार जताने वाले इमोजी के साथ कमेंट में 'टाइगर' लिखा. सिंगर शान ने कमेंट में लिखा, 'आप अतुलनीय हैं.. लेकिन जानकर खुशी हुई कि आप भी इंसान हैं.'
ये भी देखें: Priyanka Chopra ने भारत वापसी पर जताई खुशी, Maltie के साथ आने पर यूं एक्साइटेड दिखीं एक्ट्रेस