एक्टर टाइगर श्रॉफ इम दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग में बिजी है. एक्टर ने हाल में टाइम्स नाउ को दिए एक इंटरव्यू में दिशा का नाम कुछ इस अंदाद में लिया कि फैंस अब एक्टर के दिशा के साथ रिलेशनशिप की खबरों को पक्का मानने लग गए है.
इंटरव्यू में जब टाइगर से पूछा गया , 'क्या आप सिंगल हैं? आपकी जिंदगी किस दिशा में जा रही है? तो टाइगर ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया. एक्टर ने कहा, 'मेरी एक ही दिशा है जिंदगी में. हाँ, और वो है मेरा काम.'
बता दें कि कुछ दिन पहले 'बड़े मिया छोटे मियां' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अक्षय कुमार ने दिशा का नाम लेते हुए टाइगर को चिढ़ाया था. यह पूछे जाने पर कि वह टाइगर को क्या सलाह देना चाहेंगे? इस पर अक्षय ने कहा था, 'टाइगर से मैं यहीं कहना चाहूंगा कि हमें एक ही ‘दिशा’ में रखा करो.'
टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी को लेकर कभी अटकलें लगाई जाती थीं वे दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि इस बात को कभी दोनों ने कभी स्वीकार नहीं की और हमेशा कि वे करीबी दोस्त हैं.
आपको ये भी याद दिला दें कि अक्षय कुमार ने अपने घर पर सितारों संग होली सेलिब्रेट किया था. इस दौरान दिशा और टाइगर को देखा गया था. दिशा ने अक्षय के साथ बिताए मजेदार पलों की कुछ फोटोज भी शेयर कीं. फोटो में टाइगर को देख दोनों के चाहने वाले काफी खुश हो गए थे.
इसलिए अटकलें लगाई जा रही थी ये दोनों फिर से एक हो गए हैं. दिशा-टाइगर की डेटिंग अटकलें काफी लंबे समय से खबरों में थी. हालांकि साल 2022 में दोनों के अलग होने की खबरों ने दर्शकों का दिल दिल तोड़ दिया था.
ये भी देखें: Kangana Ranaut ने बीफ खाने की अफवाहों पर क्या कहा? पुराने पोस्ट को लेकर हो रही थी किरकिरी