एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff ) ने अपने धांसू अंदाज में रकुल प्रीत सिंह (Rakul preet) के 'अटैक' (Attack) चैलेंज को पूरा कर लिया. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक्टर हाफ जैकेट पहने हुए बाइसेप्स की एक्सरासाइज करते हुए दिख रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए टाइगर ने इस चैलेंस के लिए सामंथा रुथ प्रभु और जैकी भगनानी को नॉमिनेट किया.
उन्होंने लिखा - 'इस चैलेंस के लिए रकुल प्रीत का धन्यवाद और आपकी आगामी फिल्म अटैक की रिलीज के लिए बहुत सारी शुभकामनाएं. मैं इस अद्भुत चैलेंज को सामंथा रुथ प्रभु और मेरे भाई जैकी भगनानी को अपना वर्जन दिखाने के लिए नॉमिनेट करता हूं.'
ये भी देखें: Will Smith ने थप्पड़ कांड पर क्रिस रॉक से मांगी माफी, सोशल मीडिया पर लिखा माफीनामा
दरअसल, एक्ट्रेस रकुल प्रीत समेत फिल्म अटैक की पूरी स्टार कास्ट फिल्म के प्रमोशन में लगी है. इसी के तहत रकुल ने अटैक के गाने 'मैं नै टूटना' पर बेस्ड एक चैलेंज की शुरूआत की थी. टाइगर श्रॉफ और जैकलीन फर्नांडिस को नॉमिनेट किया था. एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो जिम में पसीना बहाती नजर आ रही थी.
जॉन अब्राहम, जैकलीन फर्नांडिस और रकुल प्रीत स्टारर फिल्म 'अटैक' 1 अप्रैल, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.