टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और दिशा पाटनी (Disha Patani) अपने रिलेशन को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. दोनों के ब्रेकअप की खबरों के बीच टाइगर ने दिशा की फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' (Ek Villain Returns) के रिलीज होने पर फिल्म की तारीफ करते हुए अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया हैं.
पोस्ट शेयर करते हुए टाइगर ने लिखा, 'क्या शानदार फिल्म है और पूरी कास्ट की शानदार परफॉर्मेंस, बधाई हो दोस्तों'. साथ ही एक्टर ने दिशा, अर्जुन, जॉन, तारा और मोहित सूरी को टैग किया. इस पोस्ट को दिशा ने अपने इंस्टग्राम स्टोरी पर रिपोस्ट किया हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा था कि दोनों ने अपने रिश्ते को 6 साल की डेटिंग के बाद खत्म कर दिया है. दोनों के रिश्ते में एक साल से अनबन चल रही थी.
टाइगर और दिशा के रिलेशनशिप की अफवाहों के बीच बीते दिनों बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में जैकी ने कहा था कि 'वे हमेशा दोस्त रहे हैं और आज भी हैं. मैंने दोनों को साथ में बाहर जाते देखा है. ऐसा नहीं है कि मैं अपने बेटे की लव लाइफ पर नजर रखता हूं. मैं उनकी प्राइवसी में दखल नहीं देना चाहता. लेकिन मुझे लगता है कि दोनों गहरे दोस्त हैं. दोनों काम के अलावा भी एक-दूसरे के साथ वक्त बिताते हैं.'
ये भी देखें: Vinny Arora-Dheeraj Dhoopar ने कराया फोटोशूट, दोनों जल्द बनने वाले हैं पेरेंट्स